बॉलीवुड डेस्क. छपाक के मेकर्स ने मुंह दिखाई नाम से एक वीडियो जारी किया। इस वीडियो में फिल्म की मेकिंग की झलक दिखाई गई है। दीपिका एसिड अटैक सरवाइवर के किरदार में ढलती दिखीं। फिल्म मेंअसली में एसिड अटैक झेल चुकी लड़कियों ने भी काम किया है। मेघना ने बताया कि एसिड अटैक सरवाइवर्स चेहरा छुपाकर नहीं चलना चाहतीं ।फिल्म की डायरेक्टर मेघना गुलजार हैं। फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी।